हॉकी इंडिया ने अपना महत्वाकांक्षी कोचिंग शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया
इसके लिये नामांकन की आखिरी तारीख 26 मार्च शाम पांच बजे तक है । हाकी इंडिया की प्रदेश सदस्य ईकाइयों के मार्फत ही नामांकन स्वीकार किये जायेंगे।
नयी दिल्ली। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को अपना महत्वाकांक्षी कोचिंग एजुकेशन पाथवे शुरू किया जिसके तहत जमीनी स्तर पर कोचों को खेल की आधुनिक जरूरतों के लिये तैयार किया जायेगा। इसके तहत उन लोगों को सर्टिफिकेट दिये जायेंगे जो पहले ही से कोच हैं या कोचिंग को कैरियर के रूप में अपनाना चाहते हैं।
In a bid to keep up with the growing demands of international hockey, the sports governing body in India has launched the Hockey India Coaching Education Pathway to nurture coaches from the grassroots level.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 22, 2019
Read more: https://t.co/CqiS60W4H8#IndiaKaGame
इसे भी पढ़ें: शाह कप में जापान के खिलाफ आगाज करेगी भारतीय पुरूष हॉकी टीम
इससे जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक कोच तैयार किये जायेंगे। हॉकी इंडिया लेवल ‘0’, लेवल ‘1 ’ और लेवल ‘2 ’ का कोचिंग कोर्स कर चुके कोच एफआईएच अकादमी लेवल वन का कोर्स कर सकेंगे जो इस साल जून में भुवनेश्वर में एफआईएच पुरूष हाकी सीरिज फाइनल्स के दौरान होगा। इसके लिये नामांकन की आखिरी तारीख 26 मार्च शाम पांच बजे तक है । हाकी इंडिया की प्रदेश सदस्य ईकाइयों के मार्फत ही नामांकन स्वीकार किये जायेंगे।
अन्य न्यूज़