हॉकी में ऑस्ट्रेलिया-जर्मनी सेमीफाइनल में पहुंचे, क्वार्टर फाइनल में भारत का ब्रिटेन से मुकाबला

Hockey Giants Germany, Australia Set Up Semifinal Date In Mens Tournament

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रांड और विकहैम ने एक बार फिर शानदार मूव को गोल में बदला। हूटर से दस मिनट पहले नीदरलैंड टीम के जेरोन हटर्जबर्गर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल में बदलकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींचा।

तोक्यो। ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने तोक्यो ओलंपिक पुरूष हॉकी स्पर्धा के अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत लिये हैं और अब सेमीफाइनल में उनका सामना एक दूसरे से होगा। पूल बी की उपविजेता जर्मनी ने रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को हराकर लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसके लिये लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो और टिम हर्त्जब्रूच ने एक गोल किया। अब तीन अगस्त को उसका सामना पूल ए की शीर्ष टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने नीदरलैंड को रोमांचक शूटआउट में हराया। बाकी दो क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का सामना स्पेन से और भारत का ब्रिटेन से होगा।

इसे भी पढ़ें: बॉक्सिंग में भारत को एक और झटका, सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में हारे

अर्जेंटीना की खिताब की रक्षा करने की उम्मीदों पर जर्मनी ने पानी फेर दिया। उसने चार में से तीन पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये। पहले 19वें मिनट में लुकास ने गोल दागा। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में टिम ने गोल किया। हूटर से 12 मिनट पहले विंडफेडर ने गोल करके 3 . 0 की बढत बना ली। अर्जेंटीना ने ऐन मौके पर मेइको केसेला के पेनल्टी कॉर्नर पर किये गए गोल की मदद से खाता खोला। दूसरे क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया को नीदरलैंड ने कड़ी चुनौती दी। आस्ट्रेलिया के लिये टॉम विकहैम ने पहला गोल दागा।

इसे भी पढ़ें: बील शतरंज महोत्सव: भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने आठ बाजियां जीती, संयुक्त दूसरे स्थान पर बने

नीदरलैड ने कई हमले बोले जिन्हें आस्ट्रेलियाई गोलकीपर एंड्रयू चार्टर ने बचा लिया। नीदरलैंड के लिये बराबरी का गोल तीसरे क्वार्टर में मिंक वान डेर वीरडेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रांड और विकहैम ने एक बार फिर शानदार मूव को गोल में बदला। हूटर से दस मिनट पहले नीदरलैंड टीम के जेरोन हटर्जबर्गर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल में बदलकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींचा। शूटआउट में आस्ट्रेलियाई गोलकीपर चार्टर ने हटर्जबर्गर, रॉबर्ट कैंपरमैन और जोनास डि जियूस की पेनल्टी बचाई जबकि ब्लैक गोवर्स और फ्लिन ओजिलवी ने गोल दागे। आस्ट्रेलिया को भारत में हुए 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में नीदरलैंडने शूटआउट में हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़