हिमांता विश्व सरमा एशियाई बैडमिंटन परिषद के उपाध्यक्ष चुने गये

himanta-biswa-serma-elected-as-vice-president-of-asian-badminton-council

बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि बाइ अध्यक्ष ने महाद्वीपीय समिति में प्रवेश किया है और हमें पूरा विश्वास है कि इससे भारतीय बैडमिंटन संघ को एशियाई संस्था से अधिक सहयोग हासिल करने और इस क्षेत्र में बैडमिंटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के अध्यक्ष हिमांता विश्व सरमा का एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएससी) का उपाध्यक्ष चुना गया है। पचास वर्षीय हिमांता को कुल 40 में से 35 मत मिले। 

बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि बाइ अध्यक्ष ने महाद्वीपीय समिति में प्रवेश किया है और हमें पूरा विश्वास है कि इससे भारतीय बैडमिंटन संघ को एशियाई संस्था से अधिक सहयोग हासिल करने और इस क्षेत्र में बैडमिंटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: शीर्ष वरीय गायत्री और सतीश जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट से हुए बाहर

असम के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमांता को पिछले साल गोवा में बाइ की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था। बीएसी अध्यक्ष एंटन सुबोवो ने बाइ सचिव (टूर्नामेंट) उमर राशिद को बैडमिंटन एशिया विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। सुधाकर वेमुरी बीएसी तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़