हिमांता विश्व सरमा एशियाई बैडमिंटन परिषद के उपाध्यक्ष चुने गये
बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि बाइ अध्यक्ष ने महाद्वीपीय समिति में प्रवेश किया है और हमें पूरा विश्वास है कि इससे भारतीय बैडमिंटन संघ को एशियाई संस्था से अधिक सहयोग हासिल करने और इस क्षेत्र में बैडमिंटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) के अध्यक्ष हिमांता विश्व सरमा का एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएससी) का उपाध्यक्ष चुना गया है। पचास वर्षीय हिमांता को कुल 40 में से 35 मत मिले।
बाइ महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि बाइ अध्यक्ष ने महाद्वीपीय समिति में प्रवेश किया है और हमें पूरा विश्वास है कि इससे भारतीय बैडमिंटन संघ को एशियाई संस्था से अधिक सहयोग हासिल करने और इस क्षेत्र में बैडमिंटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
BAI president @himantabiswa is elected as @Badminton_Asia Vice President, he received 35 votes from a total of 40 polled in the election that was held on Saturday. #IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/W2c0FtElB8
— BAI Media (@BAI_Media) May 26, 2019
इसे भी पढ़ें: शीर्ष वरीय गायत्री और सतीश जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट से हुए बाहर
असम के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमांता को पिछले साल गोवा में बाइ की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया था। बीएसी अध्यक्ष एंटन सुबोवो ने बाइ सचिव (टूर्नामेंट) उमर राशिद को बैडमिंटन एशिया विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। सुधाकर वेमुरी बीएसी तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।
अन्य न्यूज़