हेजलवुड और लाबुशेन के कमाल से इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

hazelewood-and-labushen-feat-makes-australia-wicket-heavy-against-england
[email protected] । Aug 24 2019 10:50AM

पहली पारी में 74 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले लाबुशेन 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। यह उनकी लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी है। उनके साथ जेम्स पैटिनसन दो रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशेन ने मैथ्यू वेड (33) के साथ पांचवें विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की।

लीड्स। जोश हेजलवुड की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और मार्नस लाबुशेन के एक और अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी कर दिया। हेजलवुड ने पांच विकेट लिये और इंग्लैंड को पहली पारी में 67 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी। यह इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में 12वां न्यूनतम स्कोर है। पहली पारी में 112 रन की बढ़त हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 171 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 283 रन की हो गयी है। पहली पारी में 74 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले लाबुशेन 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। यह उनकी लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी है। उनके साथ जेम्स पैटिनसन दो रन बनाकर खेल रहे हैं। लाबुशेन ने मैथ्यू वेड (33) के साथ पांचवें विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की।

इसे भी पढ़ें: गांगुली ने दिया पोंटिंग का उदाहरण, बोले- हितों के टकराव का नियम व्यवहारिक होना चाहिए

आस्ट्रेलिया अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा आस्ट्रेलिया अगर जीत दर्ज करता है तो एशेज उसके पास बनी रहेगी। इंग्लैंड ने 1904 के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया। इस बीच वह 1948 में 52 रन पर आउट हुआ था। यह टेस्ट इतिहास में उसका 12वां न्यूनतम स्कोर है। यह 2018 से लेकर अब तक चौथा अवसर है जबकि इंग्लैंड की टीम 100 रन से कम पर आउट हुई। इंग्लैंड की तरफ से केवल जो डेनली (12) ही दोहरे अंक में पहुंचे। यह किसी टेस्ट पारी में सबसे न्यूनतम उच्चतम स्कोर है। तेज गेंदबाज हेजलवुड ने इंग्लैंड को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया। उन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि पैट कमिन्स ने 23 रन देकर तीन और पैटिनसन ने नौ रन देकर दो विकेट लिये। 

इसे भी पढ़ें: आखिर सर विवियन रिचर्ड्स क्यों देखते हैं कोहली में अपना वाला अवतार

जैसन राय (नौ) फिर से सस्ते में आउट हो गये जबकि जो रूट लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाये जबकि बेन स्टोक्स ने बाहर जाती गेंद को छेड़कर अपनी विकेट इनाम में दिया। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 54 रन था। उसने दूसरे सत्र में 23 गेंद के अंदर बाकी बचे चार विकेट गंवा दिये। पहली पारी में 179 रन बनाने वाले आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में आठवी गेंद पर डेविड वार्नर (शून्य) का विकेट गंवा दिया। उन्हें स्टुअर्ट ब्राड ने पगबाधा आउट किया। वार्नर ने रिव्यू का सहारा लिया लेकिन अंपायर का फैसला ही सही करार दिया गया। स्पिनर जैक लीच ने पहली पारी में गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी पहली गेंद पर मार्कस हैरिस (19) को बोल्ड किया। उस्मान ख्वाजा (23) आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरी स्लिप में रॉय को कैच दिया। ट्रेविस हेड (25) को स्टोक्स को ने बोल्ड किया और वेड की पारी का अंत भी किया। ब्राड ने कप्तान टिम पेन को खाता भी नहीं खोलने दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़