कोच्चि के मुख्य स्टेडियम के तैयार होने में देरी से गोयल नाखुश

[email protected] । Apr 28 2017 4:36PM

खेल मंत्री विजय गोयल ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यों की समीक्षा करने के बाद कहा, ‘‘हम तय समयसीमा से काफी पीछे हैं। हमें 31 मार्च तक कार्य पूरा कर देना चाहिए था।''''

कोच्चि। खेल मंत्री विजय गोयल ने फीफा अंडर–17 विश्व कप के लिये मुख्य स्टेडियम और अभ्यास मैदान काम समय पर पूरा नहीं होने पर निराशा व्यक्त की। गोयल ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यों की समीक्षा करने के बाद कहा, ‘‘हम तय समयसीमा से काफी पीछे हैं। हमें 31 मार्च तक कार्य पूरा कर देना चाहिए था।’’ कोच्चि उन छह शहरों में शामिल हैं जहां इस टूर्नामेंट के मैच होंगे। फीफा के निरीक्षण दल ने भी पिछले महीने स्टेडियम की कार्य प्रगति पर चिंता जतायी थी और काम पूरा करने के लिये 15 मई की समयसीमा तय की थी। गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विभिन्न कार्यों के पूरा होने में देरी से हालांकि मैं निराश हूं लेकिन अधिकारियों ने मुझसे वादा किया है कि अधिकतर कार्य विशेषकर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 15 मई तक सारा काम पूरा हो जाएगा।’’ 

फीफा अंडर–17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति ने इस महीने कहा था कि वह 15 मई तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गोयल ने कहा, ‘‘मुझसे कहा गया है कि 15 मई के बाद मैं इस मैदान पर फुटबाल खेल सकता हूं। इसलिए आपको तैयार होना चाहिए। हम यहां प्रदर्शनी फुटबाल मैच खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्य पूरा होने में देरी के कारण मैं यहां आया कि खेल मंत्रालय फीफा विश्व कप स्थलों की तैयारियों को लेकर काफी गंभीर है। मैं वास्तव में देरी से काफी चिंतित हूं। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिये विश्वस्तरीय व्यवस्थाएं चाहते हैं इसलिए मैं फीफा विश्व कप की तैयारियों में खुद दिलचस्पी ले रहा हूं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़