न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को बताया पावर हाउस

former-new-zealand-all-rounder-craig-mcmillan-told-team-india-the-powerhouse
[email protected] । Jan 21 2020 6:39PM

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रेग मैकमिलन रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा यह बड़ी श्रृंखला है। ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम पावरहाउस है। भारत के खिलाफ श्रृंखला का आगाज शुक्रवार को टी20 मैच से होगा।

आकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रेग मैकमिलन का मानना है कि मेजबान का सामना भारतीय क्रिकेट टीम के रूप में एक ‘पावरहाउस’ से है और उसे ‘पास ’ होने के लिये तीन में से दो प्रारूप में जीतना होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड में पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। 

इसे भी पढ़ें: देखें खेलो इंडिया 2020 की खास तस्वीरें

मैकमिलन ने ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ से कहा ,‘‘यह बड़ी श्रृंखला है। ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसके बाद यह पूरा दौरा काफी बड़ा है।’’उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम पावरहाउस है। टेस्ट, वनडे और टी20 सभी श्रृंखलायें अहम होंगी। न्यूजीलैंड को उत्तीर्ण होने के अंक हासिल करने के लिये तीन में से दो श्रृंखलायें जीतनी होंगी।’’

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी हैं विराट कोहली के जबरा फैन, की जमकर तारीफ

भारत के खिलाफ श्रृंखला का आगाज शुक्रवार को टी20 मैच से होगा। मैकमिलन ने कहा ,‘‘शुरूआत में पांच टी20 मैच होंगे और मुझे पता है कि यह सबका पसंदीदा प्रारूप नहीं है। इसके बाद अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है लिहाजा ये श्रृंखला अहम है। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर लौटना होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़