पूर्व चैम्पियन केकेआर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से

[email protected] । Apr 12 2017 3:48PM

दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा जिसने लगातार जीत दर्ज करके सत्र का शानदार आगाज किया है।

कोलकाता। दो बार के चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा जिसने लगातार जीत दर्ज करके सत्र का शानदार आगाज किया है। गौतम गंभीर की अगुवाई वाले केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था । पंजाब के खिलाफ उसका जीत हार का रिकार्ड 13–6 का है लेकिन क्रिस लिन के घायल होने से अभी हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। आस्ट्रेलिया के लिन ने पहले ही मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ 41 गेंद में नाबाद 93 रन बनाये थे। उन्होंने गौतम गंभीर के साथ 184 रन की साझेदारी भी की थी जिसकी मदद से केकेआर ने दस विकेट से पहला मैच जीता ।लिन को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान बायें कंधे में चोट लगी जिसमें केकेआर को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। लिन ने इसी कंधे का 2014 में आपरेशन कराया था लेकिन इसमें दर्द फिर उभर गया है। उनका खेलना तय नहीं है हालांकि भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी से गेंदबाजी मजबूत हुई है। यादव कूल्हे में सूजन के कारण पहले दो मैच नहीं खेले थे। घरेलू सत्र में उन्होंने 13 में से 12 टेस्ट खेले थे। स्पिनरों की मददगार पिचों पर उन्होंने भारत को महत्वपूर्ण विकेट दिये और आर अश्विन तथा रविंद्र जडेजा के बाद सत्र में सर्वाधिक विकेट अपने नाम किये।

यादव टीम में अंकित राजपूत की जगह लेंगे जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन दिये। लिन के नहीं खेलने पर गंभीर बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन को ट्रेंस बोल्ट या क्रिस वोक्स की जगह शामिल कर सकते हैं। ऐसे में राबिन उथप्पा से पारी का आगाज कराना होगा हालांकि उनका लंबा खराब फार्म चिंता का सबब बना हुआ है। फोकस मनीष पांडे जैसे घरेलू क्रिकेटरों पर होगा जिसने मुंबई के खिलाफ 47 गेंद में 81 रन बनाये थे। दूसरी ओर 2014 में फाइनल तक पहुंची पंजाब के पास वीरेंद्र सहवाग जैसा मेंटर है जिसके मार्गदर्शन में टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू को हराया। सहवाग ने कई साहसिक फैसले भी लिये जिनमें से एक आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपना भी था। रांची में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाने वाले मैक्सवेल को ईयोन मोर्गन और डेरेन सैमी पर तरजीह दी गई। मैक्सवेल ने पहले मैच में नाबाद 44 रन बनाये और अगले मैच में 22 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। सहवाग ने आखिरी मौके पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया जो पहले केकेआर में थे।

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डि ग्रांडहोमे, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, सुनील नारायण, मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा और उमेश यादव।

किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरूण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा।

मैच का समय: रात आठ बजे से।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़