11 साल में पहली बार IPL मैच से बाहर होंगे रोहित शर्मा, जाने क्यों?

for-the-first-time-in-11-years-rohit-sharma-will-be-out-from-the-ipl-match-know-why

रोहित पिछले 11 सत्र में पहली बार आईपीएल के किसी मैच से बाहर रहे हैं।मुंबई इंडियंस ने एक बयान में कहा ,‘‘रोहित शर्मा के दाहिने पैर की मांसपेशी में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी।

मुंबई।भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा विश्व कप टीम के चयन से पांच दिन पहले दाहिने पैर की मांसपेशी में चोट के कारण आईपीएल मैच से बाहर रहे।रोहित पिछले 11 सत्र में पहली बार आईपीएल के किसी मैच से बाहर रहे हैं।मुंबई इंडियंस ने एक बयान में कहा ,‘‘रोहित शर्मा के दाहिने पैर की मांसपेशी में अभ्यास के दौरान चोट लगी थी। 

इसे भी पढ़ें: KKR के लिए एक और बुरी खबर, अब ये तूफानी गेंदबाज IPL से बाहर

वह पिछले 24 घंटे में तेजी से ठीक हो रहे हैं।एहतियात के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हमने उन्हें आराम देने का फैसला किया।’’कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा ,‘‘रोहित ठीक है लेकिन एहतियात के तौर पर हमने उसे आराम दिया है।’’मुंबई को अगले आठ दिन में तीन मैच खेलने है और भारतीय टीम प्रबंधन भी रोहित की चोट पर नजर रखेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़