फुटबॉल मुकाबला फरो आइलैंड्स में खाली स्टेडियम में खेला गया

NDN

फरो की राष्ट्रीय टीम के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकिंगुर के कप्तान अतली ग्रेगरसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मैदान पर जितना जल्दी संभव हो समर्थकों की वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रशंसकों के लिए खेलते हैं, बिना दर्शकों के मैच खेलना काफी मुश्किल है।’’

टोरशावन। पश्चिमी यूरोप में मार्च के बाद पहला आधिकारिक फुटबाल मुकाबला फरो आईलैंड्स में खाली स्टेडियम में खेला गया। फरो आइलैंड्स की शीर्ष फुटबाल लीग दो महीने पहले शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण विलंब के बाद 2020 सत्र इस सप्ताहांत ही शुरू हो पाया। शनिवार को हुए पांच मैचों में से अंतिम मुकाबले में तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन विकिंगुर को एबी ने गोल रहित ड्रा पर रोका।

इसे भी पढ़ें: खाली स्टेडियम में क्रिकेट पर बोले कोहली- हम तो खेलेंगे, पर वह जादुई माहौल कैसे आएगा

फरो की राष्ट्रीय टीम के लिए 59 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकिंगुर के कप्तान अतली ग्रेगरसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मैदान पर जितना जल्दी संभव हो समर्थकों की वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रशंसकों के लिए खेलते हैं, बिना दर्शकों के मैच खेलना काफी मुश्किल है।’’

इसे भी पढ़ें: चेन्नईयन के फुटबॉलर थापा ने कहा, जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी है धोनी

ग्रेगरसन ने कहा, ‘‘थोड़े से भाग्य के साथ यह समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी और हमारे प्रशंसक फिर वापस लौट आएंगे।’’ सामान्य दिनों में 52000 जनसंख्या वाले इस आइलैंड के लगभग 10 प्रतिशत लोग क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेडियम में पहुंचते थे। यह आइसलैंड और स्काटलैंड के बीच स्थित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़