अंडर-17 विश्व कप में पहली बार दिखेंगी महिला सहायक रैफरी

Female assistant referee to be seen in Under Seventeen Football World Cup

फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरियों को फीफा के पुरूष टूर्नामेंट के साथ शामिल किया जाये।

नयी दिल्ली। छह अक्तूबर से शुरू होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप एक तरह से रिकार्ड बनाने के लिये तैयार है क्योंकि इस फीफा पुरूष प्रतिस्पर्धा में पहली बार महिला सहायक रैफरी दिखायी देंगी। फुटबाल की विश्व संचालन संस्था फीफा ने कहा कि पहली बार पुरूष टूर्नामेंट में महिला सहयोगी रैफरियों को शामिल किया जायेगा।

फीफा ने कहा, ‘‘फीफा ने सात सहयोगी रैफरियों को चुना है, लेकिन पहली बार इसमें फीफा ने पुरूष टूर्नामेंट के लिये महिला रैफरियों को भी चुना है। संयुक्त तैयारियों में दिखे परिणाम और सुधारों से दिखा कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरी अपने पुरूष साथियों के साथ पुरूष टूर्नामेंट में अधिकारी बनें।’’

फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरियों को फीफा के पुरूष टूर्नामेंट के साथ शामिल किया जाये। पिछले साल उन्होंने पुरूष मैच अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया था और अब हम उन्हें टूर्नामेंट में एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़