ATP Rankings: फेडरर को 25 साल में पहली बार नहीं मिली रैंकिंग, जोकोविच 7वें स्थान पर

Federer
Twitter

रोजर फेडरर को 25 साल में पहली बार नहीं रैंकिंग नहीं मिली।फेडरर सितंबर 1997 में 16 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से हर सप्ताह एकल रैंकिंग में जगह बनाने में सफल रहे है। वह रैंकिंग में 803 वें स्थान से अपना सफर शुरू करने के बाद शीर्ष तक पहुंचे।

विंबलडन। रोजर फेडरर सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग (पुरुष एकल) से पिछले 25 वर्षों में पहली बार बाहर हो गये जबकि अपना सातवां विंबलडन खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच चार स्थान की गिरावट के साथ सातवें पायदान पर खिसक गये। विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस इस रैंकिंग में 40वें से 45वें पायदान पर फसल गये। जोकोविच और किर्गियोस शानदार प्रदर्शन के बाद भी रैंकिंग में सुधार नहीं कर सकें क्योंकि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए ने विंबलडन में खिलाड़ियों को रैंकिंग अंक नहीं देने का फैसला किया था।

इसे भी पढ़ें: Shooting World Cup: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

फेडरर सितंबर 1997 में 16 साल की उम्र में पदार्पण करने के बाद से हर सप्ताह एकल रैंकिंग में जगह बनाने में सफल रहे है। वह रैंकिंग में 803 वें स्थान से अपना सफर शुरू करने के बाद शीर्ष तक पहुंचे। रैंकिंग में सबसे अधिक समय तक पहले स्थान पर रहने का उनका रिकॉर्ड जोकोविच ने तोड़ा था। विंबलडन शुरू होने से पहले फेडरर 97वें स्थान पर थे लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब में टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उनके पास एक भी रैंकिंग अंक नहीं बचा। रैंकिंग खिलाड़ियों के पिछले 52 सप्ताह के प्रदर्शन पर आधारित होती है और फेडरर ने पिछले साल विंबलडन क्वार्टर फाइनल के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।  उस मैच के बाद फेडरर को दायें घुटने का ऑपरेशन करना पड़ा था और वह अब तक खेल में वापसी नहीं कर सके है। विंबलडन टूर्नामेंट से रैंकिंग अंक नहीं मिलने का खामियाजा महिला वर्ग में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली एलेना रिबाकिना के भी उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: Sunil Gavaskar Birthday: 73 साल के हुए लिटिल मास्टर गावस्कर, उनके खास रिकॉर्ड पर एक नजर

वह पहले की तरह 23वें स्थान पर बनी हुई है। शनिवार के फाइनल में रिबाकिना से हार का सामना करने वाली ओन्स जाबेर दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गयी। पिछले साल की उपविजेता कैरोलिना प्लिस्कोवा आठ स्थान नीचे 15 वें पायदान पर फिसल गयी। ऑस्ट्रेलियन ओपन की उपविजेता डेनियल कोलिन्स सातवें, अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा रादुकानु 10वें और फ्रेंच ओपन उपविजेता कोको गॉ 11वें स्थान पर हैं। लगातार 37 जीत के बाद हार का सामना करने वाली फ्रेंच ओपन चैंपियन इगा स्वियातेक शीर्ष महिला खिलाड़ी बनी हुई है। रूस के दानिल मेदवेदेव पुरुषों में शीर्ष खिलाड़ी है। उन्हें हालांकि विंबलडन में खेलने का मौका नहीं मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़