कर्नाटक: हुब्बली में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे दो और श्रद्धालुओं की मौत

 gas cylinder
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आज (शुक्रवार को) दो और घायलों की मौत हो गई। उनमें से एक ने सुबह दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की शाम को मौत हो गई।

हुब्बली जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में गैस सिलेंडर विस्फोट में झुलसे तो और श्रद्धालुओं की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई।

हुब्बली के साईनगर की अच्छवाना कॉलोनी में सोमवार को एक कमरे में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से भगवान अयप्पा के नौ भक्त बुरी तरह झुलस गए थे। पुलिस ने बताया कि घायलों में से दो लोगों ने बृहस्पतिवार सुबह दम तोड़ दिया, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आज (शुक्रवार को) दो और घायलों की मौत हो गई। उनमें से एक ने सुबह दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की शाम को मौत हो गई। अस्पताल में उपचाराधीन शेष पांच श्रद्धालुओं में से चार की हालत गंभीर बताई गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़