बंगाल टाइगर्स के कप्तान और आइकन बने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी

Faf du Plessis

फाफ डु प्लेसी टी10 लीग में बंगाल टाइगर्स के कप्तान और आइकन बने।वह तीनों प्रारूपों में टीम के कप्तान भी रहे। लीग 19 नवंबर से दो दिसंबर तक अबुधाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जायेगी।

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी को अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में बंगाल टाइगर्स का कप्तान और आइकन बनाया गया है। डु प्लेसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘यह रोमांचक प्रारूप है और लीग में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मुझे इंतजार है।’’

इसे भी पढ़ें: एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे तीन भारतीय!

उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट के लिये यह रोमांचक समय है। टी10 जैसी लीग खेलप्रेमियों को जिस तरह मनोरंजन की सौगात दे रही है, यह देखना सुखद है।’’ डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। वह तीनों प्रारूपों में टीम के कप्तान भी रहे। लीग 19 नवंबर से दो दिसंबर तक अबुधाबी के जायेद क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जायेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़