हार से बेजार RCB का सामना करो या मरो के मैच में पुणे से
खराब फार्म से बेजार रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से खेलेगी तो टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने के मकसद से उसके लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा।
पुणे। खराब फार्म से बेजार रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल के मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से खेलेगी तो टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने के मकसद से उसके लिये यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने नौ में से छह मैच गंवाये और सिर्फ पांच अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। आरसीबी अगर हारती है तो टूर्नामेंट में उसके दरवाजे बंद हो जायेंगे। उसे प्लेआफ में जगह बनाने के लिये बाकी सारे मैच जीतने के अलावा दूसरे मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की स्थिति आरसीबी से बेहतर है जिसने आठ मैचों में चार जीत से आठ अंक हासिल किये हैं। एक समय पर हालांकि आरसीबी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। कप्तान स्टीव स्मिथ को शनिवार के मैच से पहले खिलाड़ियों को गलतियों से सबक लेकर उतरने की ताकीद करनी होगी। टी20 क्रिकेट में हालांकि हालात तेजी से बदलते हैं और आरसीबी को कमतर नहीं आंका जा सकता। उसके पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर पुणे के गेंदबाज बेन स्टोक्स (छह विकेट) और इमरान ताहिर (10 विकेट) लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
पुणे का सामना आरसीबी से ऐसे समय पर है जब उसका मनोबल पूरी तरह से टूटा हुआ है। ऐसे में पुणे के गेंदबाज आरसीबी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। बल्लेबाजी में पुणे के ट्रंपकार्ड स्थानीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी रहे हैं जिन्होंने छह मैचों में 216 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 154–28 रहा। इसमें 24 चौके और आठ छक्के शामिल हैं। सिर्फ स्मिथ (275 रन) ही उनसे ज्यादा रन बना सके हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने 52 रन बनाये हैं। त्रिपाठी से टीम को अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी। दूसरी ओर स्टोक्स पर भी अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा जिन्हें 14–5 करोड़ रूपये में खरीदा गया।
टीमें:
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हषर्ल पटेल, मनदीप सिंह, एडम मिल्ने, विष्णु विनोद, श्रीनाथ अराविंद, केदार जाधव, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, अवेश खान, तबरेज शम्सी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, प्रवीण दुबे और बिली स्टानलेक।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान) ,अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, फाफ डु प्लेसिस, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चहार, राहुल चहार, डैन क्रिस्टियन, लाकी फग्यरुसन, इमरान ताहिर, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जाम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर।
अन्य न्यूज़