स्मिथ और वॉर्नर IPL में नहीं चले तो भी विश्व कप टीम में होंगे: हेडन
गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल चुके स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल प्रदर्शन पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया की पैनी नजरें होंगी।
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा नहीं भी खेले तो भी विश्व कप टीम में उनका चयन तय है। गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल चुके स्मिथ और वॉर्नर के आईपीएल प्रदर्शन पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया की पैनी नजरें होंगी। हेडन ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि वार्नर और स्मिथ के पास यह कुछ क्रिकेट खेलने का मौका है वरना उन्हें अभ्यास ही नहीं मिलता।
इसे भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ को नहीं मिली मानसिंह स्टेडियम में एंट्री
उन्होंने कहा कि ये दोनों विश्व कप टीम में होंगे, भले ही आईपीएल में प्रदर्शन कैसा भी हो। विश्व कप टीम से उन्हें बाहर नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल से काफी फर्क पड़ेगा। गेंदबाजों के लिये कार्यभार अहम होता है लेकिन बल्लेबाजों के लिये ऐसा कुछ नहीं। वे जितनी बल्लेबाजी करें, उतना ही बेहतर है।
The Aussies & BBL stars taking part in #IPL2019: https://t.co/oojygPORvj pic.twitter.com/B9Af3qbru1
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 23, 2019
अन्य न्यूज़