इंग्लैंड-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट आज से, इंग्लैंड की नजर श्रृंखला जीतने पर
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार से साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे।
साउथम्पटन। टेस्ट श्रृंखला में जीत के साथ शुरूआत करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब गुरूवार से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट और श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी लेकिन कप्तान जो रूट के जेहन में कई सवाल भी होंगे। मसलन क्या विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर पर भरोसा किया जा सकता है। या तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन फार्म में रहेंगे या नहीं या जोफ्रा आर्चर का कैसे सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया जाये। इसके अलावा बेन स्टोक्स की जगह कौन लेगा। इंग्लैंड ने गत छह श्रृंखलाओं में पहली बार शुरूआती टेस्ट जीता है।
इसे भी पढ़ें: 93 साल की उम्र में अनुभवी खेल पत्रकार जीके मेनन का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस
पाकिस्तान के खिलाफ वह दस साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की ओर है जबकि इससे पहले वेस्टइंडीज को उसने हराया है। दुनिया के नंबर एक हरफनमौला स्टोक्स पारिवारिक कारणों से नहीं खेल सके हैं।उनकी जगह जाक क्राउले को शामिल किया गया है। बटलर पिछले मैच में विकेट के पीछे नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने 75 रन की पारी खेली थी। एंडरसन की जगह मार्क वुड या ओली राबिनसन को उतारा जा सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान पहले टेस्ट में बढत बनाने के बावजूद हार गया। लेग स्पिनर शादाब खान की जगह इस मैच में बायें हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है।
अन्य न्यूज़