इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, 3-0 से किया क्लीनस्वीप
मैन आफ द मैच तेज गेंदबाज विली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में सिर्फ 71 रन पर ढेर हो गई।
बासेटेयर। डेविड विली की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। मैन आफ द मैच तेज गेंदबाज विली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 13 ओवर में सिर्फ 71 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने इसके जवाब में जानी बेयरस्टा (37) और एलेक्स हेल्स (20) की पारियों की बदौलत 10.3 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की।
England win by eight wickets with 57 balls remaining and seal the series 3-0.
— ICC (@ICC) March 10, 2019
What a performance from them! The whole game took just 23.3 overs.#WIvENG SCORE 👇https://t.co/xXl5oSo02t pic.twitter.com/eCb6BFacmR
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने गंवाई सीरीज, इंग्लैंड ने जीता आखिरी T20 मैच
कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 10) ने लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाई। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम का कोई बल्लेबाज 11 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया। मार्क वुड ने विली का अच्छा साथ निभाते हुए नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि आदिल राशिद ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
अन्य न्यूज़