ओस के चलते बड़ा स्कोर बनाने में परेशानी हुई: स्टुअर्ट बिन्नी

[email protected] । Apr 11 2017 10:52AM

किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों आठ विकेट से मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (आरसीबी) ने कहा कि मैदान पर ओस पड़ने के कारण उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने में परेशानी हुई।

इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों आठ विकेट से मैच हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (आरसीबी) ने कहा कि मैदान पर ओस पड़ने के कारण उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने में परेशानी हुई। आरसीबी की ओर से नाबाद 18 रन बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी टीम का 148 का स्कोर पर्याप्त नहीं था। पिच पर थोड़ी घास होने के कारण हमने टॉस जीतने के बाद इस उम्मीद में बल्लेबाजी चुनी कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आयेगी और हम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेंगे। लेकिन ओस पड़ने से गेंद बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आ रही थी।’ 

उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी के वक्त ओस पड़ने के कारण विकेट इस तरह बर्ताव कर रहा था कि बड़े स्ट्रोक खेलने से पहले हमें 18 से 20 गेंद आराम से खेलनी पड़ रही थीं ताकि हम अच्छी तरह मैदान पर जम सकें।’ आरसीबी की ओर से वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आज के मैच में नहीं खिलाकर एबी डिविलियर्स को टीम में शामिल किये जाने के सवाल पर बिन्नी ने कहा कि डिविलियर्स के फिट होने के बाद आरसीबी के पास इस सिलसिले में कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीम के अंतिम एकादश में और विदेशी खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जा सकता था।उन्होंने बताया कि आरसीबी की योजना थी कि 149 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के दो विकेट पहले पांच–छह ओवर में ही चटकाकर उन्हें दबाव में लाया जाये। लेकिन इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़