जोकोविच को लगा बड़ा झटका, टीकाकरण नहीं होने के कारण यूएस ओपन से हुए बाहर !

Novak Djokovic
ANI Image

यूएस ओपन फ्लशिंग मीडोज ने सोमवार से शुरू होगा। सर्बिया के 35 वर्षीय जोकोविच ने 21 ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताएं जीती हैं जिनमें यूएस ओपन के तीन खिताब भी शामिल हैं। उन्होंने 2011, 2015 और 2018 में न्यूयॉर्क में खिताब जीते थे। जोकोविच यूएस ओपन में छह बार उपविजेता भी रहे हैं।

न्यूयार्क। नोवाक जोकोविच यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण नहीं किया है और इसलिए उन्हें अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है। जोकोविच ने यूएस ओपन के ड्रॉ जारी होने से कुछ देर पहले गुरुवार को ट्विटर पर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम से हटने की घोषणा की। जोकोविच ने लिखा, ‘‘ अफसोस कि मैं इस बार यूएस ओपन के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं कर पाऊंगा। मैं सकारात्मक बना रहूंगा और अगली प्रतियोगिता में भाग लेने का इंतजार करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: चार ग्रैंड स्लैम में बेहद महत्वपूर्ण हैं US Open, इसके बारे में कितना जानते हैं आप 

यूएस ओपन फ्लशिंग मीडोज ने सोमवार से शुरू होगा। सर्बिया के 35 वर्षीय जोकोविच ने 21 ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताएं जीती हैं जिनमें यूएस ओपन के तीन खिताब भी शामिल हैं। उन्होंने 2011, 2015 और 2018 में न्यूयॉर्क में खिताब जीते थे। जोकोविच यूएस ओपन में छह बार उपविजेता भी रहे हैं। पिछले साल एक वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने का उनका सपना दानिल मेदवेदेव ने यहां फाइनल में तोड़ दिया था। जिन विदेशी नागरिकों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है उन्हें अमेरिका या कनाडा में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर इरफान पठान के साथ हुआ बुरा बर्ताव! ट्वीट कर बताई अपनी पीड़ा, पत्नी-बच्चों को भी होना पड़ा परेशान 

जोकोविच ने कहा कि भले ही उन्हें कुछ टूर्नामेंट में खेलने से रोका जाए लेकिन वह तब भी टीकाकरण नहीं करवाएंगे। टीकाकरण नहीं होने के कारण ही जोकोविच इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग नहीं ले पाए थे। इसके अलावा उन्हें उत्तर अमेरिका में कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा। उन्होंने फ्रेंच ओपन में भाग लिया जहां वह क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे। इसके बाद उन्होंने विंबलडन में भाग लिया और खिताब जीता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़