Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने लिन चिया एन और तांग चिन चुन के खिलाफ यह मुकाबला 5 . 3 से जीता।
तोक्यो। भारत ने तोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी टीम स्पर्धा में शनिवार को शानदार शुरूआत की जब दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने चीनी ताइपै को हराकर मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहला सेट एक अंक से गंवाने के बाद भारतीय टीम 1 . 3 से पिछड़ रही थी और उसे हर हालत में तीसरा सेट जीतना था।
इसे भी पढ़ें: इस बार के टोक्यो ओलंपिक में क्या है ख़ास, जानें ओलंपिक खेलों का पूरा इतिहास
पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने लिन चिया एन और तांग चिन चुन के खिलाफ यह मुकाबला 5 . 3 से जीता। अब उनका सामना दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलंपिक में खेली जा रही है।
Tokyo Olympics: Pair of Deepika, Pravin qualify for quarterfinals in Archery Mixed Team event
— ANI Digital (@ani_digital) July 24, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/xqN1WU4FOy#TokyoOlympics2021 #Archery pic.twitter.com/24M7T1w9Kv
अन्य न्यूज़