CSK की टीम में धोनी का ना होना हमारे लिए फायदेमंद रहा: रोहित शर्मा
रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमएस धोनी के टीम में नहीं होने से हमें काफी फायदा मिला। उनकी मौजूदगी से चेन्नई की टीम को काफी फायदा होता है। धोनी की गैरमौजूदगी में उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है।
चेन्नई। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बीमारी के कारण मैदान पर नहीं उतरने से उनकी टीम को काफी फायदा हुआ। इस करिश्माई कप्तान की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम ने चेन्नई को 46 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत किया। रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमएस धोनी के टीम में नहीं होने से हमें काफी फायदा मिला। उनकी मौजूदगी से चेन्नई की टीम को काफी फायदा होता है। धोनी की गैरमौजूदगी में उनके लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है।
.@mipaltan were dominant and in control as the 🔵 get the edge in the classic #CSKvMI rivalry!#VIVOIPL pic.twitter.com/yyiBeiPVeN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2019
मैच में 67 रन की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि चेन्नई सुपरकिंग्स को उनकी कमी काफी महसूस होगी। वह बीमार है और यह उनके नियंत्रण में नहीं है। रोहित के लिए आईपीएल की मौजूदा सत्र में यह पहली अर्धशतकीय पारी थी। उन्होंने कहा कि यह एक संतोषजनक पारी थी। मैं 30, 40 रन बना रहा था लेकिन उसे अर्धशतक में नहीं बदल पा रहा था। मैं किसी भी समय अपने फार्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था क्योंकि गेंद को अच्छे से हिट कर रहा था।
Captain @ImRo45 played an important 67 (48) on a tricky wicket which gave @mipaltan a winning score 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2019
He is the Man of the Match for #CSKvMI pic.twitter.com/LGG381qj7D
इसे भी पढ़ें: कोलकाता नाइटराइडर्स से उसके घर में भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे सुरेश रैना ने हार के लिए बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम हर 2-3 ओवर में विकेट गंवा रहे थे, ऐसे में हमारे बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदार लेने की जरूरत है। पूरे सत्र में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही है। हमें लगा की 155 रन के लक्ष्य को हासिल की जा सकती है लेकिन हमने पावर प्ले और बीच के ओवरों में काफी विकेट गंवा दिये।अन्य न्यूज़