मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे ODI का हिस्सा नहीं बने धोनी
मांसपेशियों में खिचाव के कारण धोनी 2013 में तीन मैचों में नहीं खेल सके थे। इससे पहले 2007 में वह बुखार के कारण आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे।
माउंट माउंगानुइ। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच नहीं खेल सके। सोमवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय में उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। शानदार फिटनेस के लिए जाने जाने वाले इस धोनी के लिए एकदिवसीय करियर में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब वह चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके। धोनी इससे पहले 2013 में त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल होने के कारण सीमित ओवरों का मैच नहीं खेल सके थे।
इसे भी पढ़ें: कीवियों के खिलाफ भारतीयों ने लगाई जीत की हैट्रिक, 10 साल बाद सीरीज अपने नाम
पिछले 14 वर्षों में यह सिर्फ छठा मौका है जब वह उन्हें चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा। मांसपेशियों में खिचाव के कारण धोनी 2013 में तीन मैचों में नहीं खेल सके थे। इससे पहले 2007 में वह बुखार के कारण आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे। सैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई एकदिवसीय श्रृंखला तीन अर्घशतकीय पारियां खेली थी। उन्होंने 51, नाबाद 55 और नाबाद 87 रन बनाये थे जिससे वह मैन आफ द सीरिज भी रहे। न्यूजीलैंड में भी उन्होंने अपनी लय जारी रखी। धोनी ने दूसरे एकदिवसीय में 33 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को चार विकेट पर 324 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।
India take an unassailable 3-0 series lead!
— ICC (@ICC) January 28, 2019
Half-centuries from Rohit Sharma and VIrat Kohli set a solid platform before Ambati Rayudu and Dinesh Karthik finish off the pursuit of 244 with 42 balls remaining to win by 7 wickets.#NZvIND scorecard ➡️ https://t.co/C81irz9QmP pic.twitter.com/TSjWjEaYyI
अन्य न्यूज़