घरेलू मैदान पर चार जीत के बावजूद धोनी चेन्नई की पिच से नाखुश
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 108 रन बनाये। चेन्नई ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।धोनी ने मंगलवार की जीत के बाद कहा, मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के विकेट पर खेलना चाहते हैं। इस पर बहुत कम स्कोर बन रहा है। इससे हमारे बल्लेबाजों के लिये भी थोड़ी परेशानी हो रही है।
चेन्नई।चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने घरेलू मैदान पर अब तक अपने सभी चारों मैच जीतने के बावजूद चेपक की पिच की आलोचना की जिस पर अधिक स्कोर नहीं बन पा रहा है। मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को कम स्कोर वाले मैच में सात विकेट से शिकस्त दी। यह उसकी अपने घरेलू मैदान पर पिछले छह मैचों में पांचवीं और लगातार चौथी जीत है।
इसे भी पढ़ें: गेंदबाजों ने फिर दिलाई CSK को जीत, KKR को सात विेकेट से हराया
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 108 रन बनाये। चेन्नई ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।धोनी ने मंगलवार की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इस तरह के विकेट पर खेलना चाहते हैं। इस पर बहुत कम स्कोर बन रहा है। इससे हमारे बल्लेबाजों के लिये भी थोड़ी परेशानी हो रही है। ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने के कारण हमारे लिये सही संयोजन तैयार करने में थोड़ी परेशानी हो रही है।’’
As comprehensive as it can get for @ChennaiIPL at the Chepauk.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
CSK beat KKR by 7 wickets and 16 balls to spare 💛 #CSKvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/xDVTYMw6Xj
धोनी ने इसके साथ ही अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘भज्जी जिस मैच में भी खेला उसने अच्छा प्रदर्शन किया। मैंने ताहिर को आजमाया और उसने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी। उसे मुझ पर भरोसा है। वह बहुत अच्छी फ्लिपर करता है। वह (ताहिर) ऐसा गेंदबाज है अगर उसे आप कहो कि इस तेजी से गेंद करनी है तो वह हर बार ऐसा करेगा।’’
अन्य न्यूज़