देवेंद्रो, अंकुश मंगोलियाई मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा) और युवा अंकुश दहिया (60 किग्रा) ने मंगोलिया के उलानबटोर कप के फाइनल में प्रवेश किया जिससे भारतीय मुक्केबाजों के लिए दिन मिश्रित परिणामों वाला रहा।
नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा) और युवा अंकुश दहिया (60 किग्रा) ने मंगोलिया के उलानबटोर कप के फाइनल में प्रवेश किया जिससे भारतीय मुक्केबाजों के लिए दिन मिश्रित परिणामों वाला रहा। देवेंद्रो ने मंगोलिया के गैंडुलम मुंगुन-अर्डेने को सर्वसम्मत फैसले में जबकि पूर्व एशियाई युवा रजत पदकधारी अंकुश ने रूस के राद्ना सिबिकोव को शिकस्त दी।
हालांकि तीन अन्य मुक्केबाज के श्याम कुमार (49 किग्रा), मोहम्मद हसमुद्दीन 56 किग्रा) और प्रियंका चौधरी (60 किग्रा) को अपने संबंधित सेमीफाइनल में हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा। देवेंद्रो की भिड़ंत इंडोनेशिया के एलडोम्स सुगुरो से होगी। वहीं 19 वर्षीय अंकुश कोरिया के मान चोई चोल से भिड़ेंगे। इस साल किंग्स कप के स्वर्ण पदकधारी श्याम कुमार फिलीपींस के रोजन लाडोन से हार गये। हसमुद्दीन को सेमीफाइनल में मंगोलिया के बैट-ओचिर तुमुर्खुयाग से पराजय का मुंह देखना पड़ा। महिलाओं के ड्रा में प्रियंका को कोरिया की हये सोंग चोई से शिकस्त मिली।
अन्य न्यूज़