तो इसलिए टेस्ट में छिनी टीम इंडिया की बादशाहत, टी20 और ODI का भी ऐसा ही हाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट में मिली जीत के रिकॉर्ड और एक टेस्ट में मिली हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया।
दुबई। लॉकडाउन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का ताज उससे छिन गया। भारत ने शुक्रवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया को गंवा दिया और नियमों के अनुसार सालाना अपडेट से 2016-17 के शानदार रिकॉर्ड के हटाये जाने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया। भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इस बढ़त को कायम रखा। टेस्ट चैम्पियनशिप लीग में छह सीरीज टॉप की नौ टीमों के बीच खेली गईं।
इसे भी पढ़ें: पैट कमिन्स के लिए पुजारा को गेंदबाजी करना है मुश्किल, बताया असली सिरदर्द
भारत ने कैसे गंवाया अपना स्थान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार भारत ने अपना स्थान इसलिए गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट में मिली जीत के रिकॉर्ड और एक टेस्ट में मिली हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया। विराट कोहली की टीम ने उस समय अपनी सभी पांचों सीरीज जीती थीं जिसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल थीं। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों से ही हार गया था।
⬆️ Australia
— ICC (@ICC) May 1, 2020
⬇️ India
🚨 BREAKING: Australia are the new No.1 in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings following an annual update 🥇 #ICCRankings pic.twitter.com/0V0KP3f6dA
इसे भी पढ़ें: केएल राहुल को अभी भी बहुत ज्यादा परेशान करती है यह चीज
टी 20 में ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला स्थान
ताजा अपडेट में मई 2019 के बाद खेले गए सभी मैचों की शत-प्रतिशत और इससे पिछले दो सालों की 50 प्रतिशत रेटिंग जोड़ी गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में ही टॉप पर नहीं पहुंची बल्कि उसने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सूची में भी नंबर एक स्थान हासिल कर लिया, जबकि 2016-17 के नतीजों को हटाने के बाद सालाना अपडेट में इंग्लैंड की टीम पुरूष वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है।
टेस्ट रैंकिंग में अब ऑस्ट्रेलिया के 116 अंक हैं जिसके बाद न्यूजीलैंड (115) और भारत (114) का नंबर आता है। तीनों में केवल दो ही अंक का अंतर है और 2003 में शुरू की गई टेस्ट रैंकिंग में यह दूसरा मौका है जब चोटी की तीन टीमों में इतना कम अंतर है। जनवरी 2016 में शीर्ष तीन टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर था जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से केवल एक अंक से आगे थी। दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंक का नुकसान हुआ जिससे वह श्रीलंका से नीचे छठे स्थान पर खिसक गई।
More excellent news for 🇦🇺 fans!
— ICC (@ICC) May 1, 2020
Australia are No.1 in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Team Rankings for the first time ever.
They've displaced 🇵🇰 from the top spot!#ICCRankings pic.twitter.com/LrOerV0GKH
इसे भी पढ़ें: BCCI ने बनायी Team Mask Force , कोहली, तेंदुलकर का कोरोना संदेश वायरल
वहीं, वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड (127) ने भारत पर अपनी बढ़त छह से बढ़ाकर आठ अंक की कर ली। न्यूजीलैंड की टीम भारत से तीन अंक पीछे तीसरे स्थान पर बरकरार है। शीर्ष 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं अपडेट के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कई बदलाव हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया (278) 2011 के बाद शुरू की गयी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचा है। पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था और 27 महीने तक इसी स्थान पर रहने के बाद 260 अंक से अब चौथे स्थान पर खिसक गया है। इंग्लैंड 268 अंक से दूसरे और एक पायदान का फायदा हासिल करने के बाद भारत उससे दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है।
England, the 2019 @cricketworldcup winners, have retained the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 👏#ICCRankings pic.twitter.com/hGkbXFkFhS
— ICC (@ICC) May 1, 2020
अन्य न्यूज़