CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला मेडल, संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर
भारोत्तोलन में संकेत महादेव सर्गर ने सिल्वर मेडल जीता है। संकेत ने 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलो का भार उठाया था। अपने पहले प्रयास में संकेत ने 107 और दूसरे प्रयास में 111 किलो का भार उठाया था।वहीं तीसरे प्रयास में उन्होंने 113 किलो का भार उठाया था।
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दसरे दिन भारत के संकेत सरगर ने 55 किग्रा भारोत्तोलन में सिल्वर पदक जीतकर कमाल कर दिया है। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को यह पहला मेडल हासिल हुआ है।क्लीन एंड जर्क में दूसरे प्रयास में संकेत चोटिल हो गए थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपना तीसरा प्रयास जारी रखा लेकिन उसमें भी वो असफल रहे जिसके कारण उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: CWG 2022: तैराकी में इतिहास रच सकता है भारत, जानें पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारोत्तोलन में संकेत महादेव सर्गर ने सिल्वर मेडल जीता है। संकेत ने 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलो का भार उठाया था। अपने पहले प्रयास में संकेत ने 107 और दूसरे प्रयास में 111 किलो का भार उठाया था।वहीं तीसरे प्रयास में उन्होंने 113 किलो का भार उठाया था।
🇮🇳 wins its 1️⃣st 🏅 at @birminghamcg22 🤩#SanketSargar in a smashing performance lifted a total of 248 Kg in 55kg Men’s 🏋️♀️ to clinch 🥈at #B2022
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2022
Sanket topped Snatch with best lift of 113kg & lifted 135kg in C&J
Congratulations Champ!
Wish you a speedy recovery#Cheer4India pic.twitter.com/oDGLYxFGAA
अन्य न्यूज़