सीआरपीएफ महानिदेशक ने साइना नेहवाल की सराहना की

[email protected] । Apr 19 2017 5:42PM

केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने छत्तीसगढ़ में नकसली हमले में मारे गए शहीदों के परिजनों के लिए छह लाख रूपये का योगदान देने के लिए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तारीफ की है।

हैदराबाद। केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने छत्तीसगढ़ में नकसली हमले में मारे गए शहीदों के परिजनों के लिए छह लाख रूपये का योगदान देने के लिए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तारीफ की है। साइना को लिखे पत्र में लखटकिया ने कहा, ‘‘देश का शांति प्रहरी सीआरपीएफ 11 मार्च 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेजी में बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों के लिए छह लाख रूपये के आपके योगदान की सराहना करता है।’’ 

साइना ने 17 मई को अपने जन्मदिन पर शहीदों के लिए छह लाख रूपये का योगदान देने की घोषणा की थी। लखटकिया ने कहा, ‘‘हम जांबाजों और उनके परिवार के प्रति आपके विचारों और चिंता का सम्मान करते हैं। शहीद कल्याण में आपकी पेशकश से हम अभिभूत हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़