विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा देंगे मैकमिलन
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन ने कहा कि ब्रेंडन मैकुलम, केन विलियमसन और रोस टेलर जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा।
वेलिंगटन। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रेग मैकमिलन ने सोमवार को कहा कि वह इस साल इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे। मैकमिलन ने कहा कि यह पांच साल बाद पद छोड़ने का सही मौका है । उनके कोच रहते न्यूजीलैंड टीम 2015 विश्व कप फाइनल में पहुंची।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने भारत को चार रन से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
उन्होंने कहा कि ब्रेंडन मैकुलम, केन विलियमसन और रोस टेलर जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। उनके रिकार्ड देखकर काफी संतोष मिलता है। न्यूजीलैंड के लिये 55 टेस्ट और 197 वनडे खेल चुके मैकमिलन ने कहा कि वह विश्व कप के बाद दूसरे मौके तलाशने चाहेंगे।
Craig McMillan set to end his 5-year stint as New Zealand's batting coach after 2019 Cricket World Cuphttps://t.co/s7U7Xh0wuw
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 11, 2019
अन्य न्यूज़