कोरोना महामारी के कारण वेस्टइंडीज क्रिकेट ‘आईसीयू’में , कहा इसके प्रमुख ने

wesindies cricket team

क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख रिकी स्केरिट ने ‘गार्डियन मीडिया स्पोटर्स’ को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है।

किंगस्टन।  क्रिकेट वेस्टइंडीज के प्रमुख रिकी स्केरिट ने कहा है कि पहले ही से रूग्ण उनका क्रिकेट संघ कोरोना वायरस महामारी के कारण‘आईसीयू’ में चला गया है और इस आर्थिक संकट से उबरने के लिये उन्हें काफी कटौतियां करनी होंगी। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट समेत सारे खेल बंद हैं। स्केरिट ने ‘गार्डियन मीडिया स्पोटर्स’ को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ इस संकट ने पहले ही से आर्थिक संकट में चल रहे हमारे क्रिकेट बोर्ड को आईसीयू में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें: पीटरसन ने कहा- स्मिथ वनडे में विराट के आस-पास भी नहीं, कोहली सचिन से भी बेहतर

यह ऐसा ही है कि आप डॉक्टर के पास इलाज के लिये गए और वह दवा देने की वाला था कि आपको दिल का दौरा पड़ गया।’’ स्केरिट ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में लेखा और वित्तीय प्रबंधन सलाहकार फर्म पीकेएफ की समीक्षा रिपोर्ट आने के बाद एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति दौरे और श्रृंखलायें रद्द होने के आर्थिक प्रभावों का आकलन करके अपनी रिपोर्ट देगी जो 27 मई को बोर्ड की अगली बैठक में पेश की जायेगी। उन्होंने कहा ,‘‘ हमें खर्च कम करने के लिये उपाय करने होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़