भारत की नजरें नीदरलैंड के खिलाफ जीत पर

[email protected] । Jun 19 2017 5:42PM

बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के ग्रुप बी में दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

लंदन। बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के ग्रुप बी में दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत फिलहाल अपने तीनों मैच जीतकर पूल बी में शीर्ष पर चल रही है जबकि नीदरलैंड की टीम दो मैचों में दो जीत से दूसरे स्थान पर है। टूर्नामेंट के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर हालांकि भारत को कल के मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है जिसने टूर्नामेंट में अब तक आसान जीत दर्ज की हैं। भारत ने स्काटलैंड को 4-1 और कनाडा को 3-0 से हराने के बाद रविवार को पाकिस्तान को 7-1 से रौंद दिया। दूसरी तरफ नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 4-0 जबकि स्काटलैंड को 3-0 से हराया।

क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ बिना किसी दबाव के उतरेगी। भारत की अग्रिम पंक्ति का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है जिसमें रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और तलविंदर सिंह शामिल हैं। मिडफील्ड की जिम्मेदारी एक बार फिर करिश्माई सरदार सिंह पर होगी जबकि उनका साथ देने के लिए कप्तान मनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे। रूपिंदर पाल सिंह जैसे अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाले डिफेंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब तक सिर्फ दो विकेट गंवाए हैं। नियमित कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश की गैरमौजूदगी में रिजर्व गोलकीपर विकास दहिया और आकाश चिक्ता ने प्रभावित किया है। नीदरलैंड की टीम हालांकि जीत की प्रबल दावेदार होगी और इस मैच के विजेता से पूल बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़