CONCACAF Gold Cup: Giménez के गोल से मैक्सिको ने पनामा को हराकर कप का खिताब जीता

CONCACAF Gold Cup
प्रतिरूप फोटो
twitter

ओबेल्न पिनेडा ने शानदार पास देकर सर्कल के अंदर गेंद गिमनेज पर पहुंचाई जिन्होंने फर्राटा लगाते हुए हेरोल्ड कमिंग्स और फिडेल एस्कोबार को पीछे छोड़ा और गोलीकपर ओरलैंडो मोस्क्वेरा को छकाकर टूर्नामेंट का अपना दूसरा और कुल चौथा गोल दागा।

इंगलवुड। सेंटियागो गिमनेज के 88वें मिनट में दागे गोल की बदौलत मैक्सिको ने रविवार को यहां पनामा को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार कोनकाकाफ गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। ओबेल्न पिनेडा ने शानदार पास देकर सर्कल के अंदर गेंद गिमनेज पर पहुंचाई जिन्होंने फर्राटा लगाते हुए हेरोल्ड कमिंग्स और फिडेल एस्कोबार को पीछे छोड़ा और गोलीकपर ओरलैंडो मोस्क्वेरा को छकाकर टूर्नामेंट का अपना दूसरा और कुल चौथा गोल दागा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी ओपन की हार ने मुझ पर काफी भावनात्मक प्रभाव डाला: सिंधू

अर्जेन्टीना में जन्में गिमनेज इससे तीन मिनट पहले ही स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरे थे। टूर्नामेंट में मैक्सिको के खिलाफ सिर्फ दो गोल हुए। टीम ने जितनी बार यह टूर्नामेंट जीता है उतनी बार बाकी देशों ने मिलकर भी इस टूर्नामेंट को नहीं जीता है। अब तक अमेरिका सात बार और कनाडा एक बार गोल्ड कप खिताब जीत चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़