राष्ट्रमंडल खेलः बर्मिघम मेजबानी करता है तो लौट सकता है क्रिकेट
[email protected] । Apr 26 2017 10:19AM
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार बर्मिंघम को खेलों की बोली के लिये आमंत्रित किया गया है क्योंकि डरबन, जिसे पहले मेजबान शहर बनना था, उसे वित्तीय और राजीनीतिक कारणों से इससे हटना पड़ा।
नयी दिल्ली। क्रिकेट की एक बार फिर 24 साल के बाद राष्ट्रमंडल खेलों में वापसी हो सकती है, अगर बर्मिंघम 2022 चरण की मेजबानी की बोली जीत लेता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार बर्मिंघम को खेलों की बोली के लिये आमंत्रित किया गया है क्योंकि डरबन, जिसे पहले मेजबान शहर बनना था, उसे वित्तीय और राजीनीतिक कारणों से इससे हटना पड़ा।
अंतिम बार क्रिकेट स्पर्धा को कुआलालम्पुर राष्ट्रमंडल खेलों में 1998 में शामिल था जब भारत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका था। सचिन तेंदुलकर तब भारत के लिये खेले थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़