कतर के खिलाफ मैच ड्रा होने के बाद कोच इगोर ने भारतीय फुटबॉल टीम को दी ये सलाह
एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रा से एक अंक बनाने से खुश भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने अपने खिलाड़ियों को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद की है। क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को लय बरकरार रखते हुए आगामी मैचों में और अंक बनाने होंगे।
दोहा। एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ गोलरहित ड्रा से एक अंक बनाने से खुश भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने अपने खिलाड़ियों को फीफा विश्व कप क्वालीफायर में आत्ममुग्धता से बचने की ताकीद की है। क्रोएशिया के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को लय बरकरार रखते हुए आगामी मैचों में और अंक बनाने होंगे। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बतौर कोच मैं बहुत ज्यादा बड़े लक्ष्य निर्धारित करके समय बर्बाद नहीं करना चाहता। कुछ दिन पहले ही हम ओमान से हारे थे। इसके बावजूद इस मैच में एशियाई चैम्पियन के खिलाफ एक अंक लेकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा। मैं इस ड्रा के लिये अपनी टीम ही नहीं बल्कि कतर को भी बधाई देना चाहता हूं।
इसे भी पढ़ें: कतर से गोलरहित ड्रा के बाद कप्तान गुरप्रीत ने कहा, "फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है"
भारतीय टीम के फिटनेस के स्तर पर ऊंगली उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कोच ने कहा कि मैच के बाद की गई हर टिप्पणी का मैं जवाब नहीं दे सकता क्योंकि फुटबॉल के बारे में सभी को जानकारी नहीं है। हमारी टीम फिट है और हमने यह साबित कर दिया। भारत को अब 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से कोलकाता में खेलना है। कोच को उम्मीद है कि भारतीय फुटबॉल के इस मक्का में मैदान खचाखच भरा होगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मैच में 80000 दर्शक स्टेडियम में रहे। उन्हें हमारे समर्थन के लिये आना ही चाहिये।
अन्य न्यूज़