पीवी सिंधू को चाइना ओपन में हार मिली

China Open: Indian hopes crash as Gao Fangjie stuns PV Sindhu in quarters

पीवी सिंधू की खिताब बरकरार रखने की उम्मीद आज यहां चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टरफाइनल में चीन की गाओ फांगजेई से सीधे गेम में हारकर टूट गयी।

फुजोऊ। पीवी सिंधू की खिताब बरकरार रखने की उम्मीद आज यहां चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टरफाइनल में चीन की गाओ फांगजेई से सीधे गेम में हारकर टूट गयी। सिंधू 38 मिनट के दौरान रंग में नहीं दिखी। उन्नीस वर्षीय फांगजेई ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू को एक तरफा मुकाबले में 21-11 21-10 से मात दी।

सिंधू की हार से भारत का चाइना ओपन अभियान भी खत्म हो गया क्योंकि साइना नेहवाल और एच एस प्रणय कल प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गये थे। हैदराबाद की 22 वर्षीय खिलाड़ी पिछले तीन हफ्तों से लगातार खेल रही है। उन्होंने डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन के बाद नागपुर में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। वह अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थकी हुई लग रही थी और खेलते हुए जूझ रही थी।

फांगजेई ने लगातार अलग अलग तरह के शाट खेलते हुए लंबी रैलियों से दबदबा बनाये रखा। सिंधू अब अगले हफ्ते हांगकांग ओपन में खेलेंगी। वह इसके पिछले चरण के फाइनल्स में पहुंची थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़