यह टेनिस खिलाड़ी खेलेगी अपने करियर का आखिरी मैच
[email protected] । Dec 7 2019 3:48PM
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कारोलिन वोजनियाकी ने घोषणा की कि वह अगले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी। उन्होंने इस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैंने कोर्ट पर जो कुछ हासिल करने का सपना देखा था उसे हासिल किया। वोजनियाकी 2005 में 15 साल की उम्र में पेशेवर बनी थी।
पेरिस। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कारोलिन वोजनियाकी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अगले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगी। डेनमार्क की 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीता था।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: पायस जैन की बदौलत दिल्ली ने जीता राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब
उन्होंने इस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैंने कोर्ट पर जो कुछ हासिल करने का सपना देखा था उसे हासिल किया। वोजनियाकी 2005 में 15 साल की उम्र में पेशेवर बनी थी और अक्टूबर 2010 में विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी। उन्होंने अब तक 30 डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं जिनमें 2017 का टूर फाइनल्स भी शामिल है।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़