इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, एशेज से बाहर हुए जेम्स एंडरसन
एंडरसन के स्कैन कराए गए जिसमें पुष्टि हुई है कि उनके अगले हफ्ते लार्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है।
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दायें पैर की पिंडली में चोट के कारण दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज एंडरसन एजबस्टन में श्रृंखला के पहले मैच में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद चोटिल हो गए थे और फिर मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए। आस्ट्रेलिया ने यह मैच 251 रन से जीता। एंडरसन के स्कैन कराए गए जिसमें पुष्टि हुई है कि उनके अगले हफ्ते लार्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है। बर्मिंघम में पहले दिन ही चोटिल होने के बाद 37 साल के एंडरसन ने सिर्फ दोनों पाारियों में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी की।
इसे भी पढ़ें: एशेज के पहले टेस्ट में जीत के बाद क्रिकेटरों पर ऑस्ट्रेलिया को हो रहा गर्व
लंकाशर के खिलाफ इसी पैर की पिंडली में चोट के बाद एंडरसन पहले एशेज टेस्ट से पूर्व लगभग एक महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि एमआरआई में पुष्टि हुई है कि एंडरसन की पिंडली में चोट है। उन्होंने कहा कि इस चोट के कारण वह इंग्लैंड और लंकाशर की मेडिकल टीमों के साथ रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू करेंगे। बोर्ड के अनुसार कि एंडरसन दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएगा जो लार्ड्स में 14 अगस्त से शुरू होगा।
An injury update on @jimmy9#Ashes
— England Cricket (@englandcricket) August 6, 2019
अन्य न्यूज़