हिटमैन की बल्लेबाजी के कायल हैं जोस बटलर, तारीफ में कहीं ये बात
राजस्थान रायल्स के पेज पर बटलर ने ‘इंस्टाग्राम लाइव’ सत्र के दौरान कहा,‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेहतरीन खिलाड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में सरलता।हित को सीमित ओवरों के प्रारूप के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
नयी दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है जो बिना अधिक प्रयास किए बड़े शतक जमाकर विरोधी टीम को पस्त कर सकता है। राजस्थान रायल्स के पेज पर बटलर ने ‘इंस्टाग्राम लाइव’ सत्र के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा बेहतरीन खिलाड़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में सरलता। भारत के काफी खिलाड़ियों के पास यह शानदार शैली है। वह लंबे समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे उसकी बल्लेबाजी और बिना किसी प्रयास के लोगों को पस्त करने का उसका तरीका पसंद है।’’ रोहित को सीमित ओवरों के प्रारूप के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं। मुंबई का यह बल्लेबाज दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज है जिसने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक जड़कर विश्व कप मैचों में सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी की थी और वह 648 रन के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे।
Game recognizes game as @josbuttler talks about @ImRo45's batting abilities! 🤜🤛
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 14, 2020
Ep 3 of The Royals Podcast with @ish_sodhi, coming TONIGHT at 8 PM! 🕺#RoyalsFamily | #HallaBol pic.twitter.com/rInFKByfcJ
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई सभी विश्व कप से बड़ी: रवि शास्त्री
आईपीएल 2016 और 2017 में रोहित के साथ मुंबई इंडियन्स के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे बटलर ने कहा, ‘‘रोहित के साथ मैंने जो चीजें देखी हैं उनमें से एक यह है कि अगर वह जम जाता है तो बड़ी पारियां खेलता है और मैच को काफी प्रभावित करता है। पिछले साल विश्व कप में उसने चार-पांच शतक जड़े थे।’’ बटलर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी अब उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ साल पहले लोग भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शार्ट पिच गेंदों का इस्तेमाल करते थे लेकिन रोहित उन पर बड़े शाट खेलता है। इसके बाद आप फुल लेंथ की गेंदबाजी करते हो और वह उसे भी मैदान के बाहर भेज देता है।
अन्य न्यूज़