क्रिकेट बुकीज़ और सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
[email protected] । Apr 13 2017 10:45AM
पंजाब पुलिस ने बुकीज़ और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले लोगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना संजीव कुमार उर्फ घुंगरू है।
फगवाड़ा। पंजाब पुलिस ने बुकीज़ और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले लोगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह का सरगना संजीव कुमार उर्फ घुंगरू है। उसे और उसके साथी सरवर आलम को कल तब गिरफ्तार किया गया जब वह आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि बुकीज़ के पास से दस मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डायरी और अन्य अहम समान जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि संजीव ब्रिटेन के बुकीज़ और मैचों पर सट्टा लगाने वाले लोगों के संपर्क में था।उन्होंने बताया कि संजीव ने जांलधर और फगवाड़ा इलाके के एक दर्ज से ज्यादा बुकीज़ और सट्टा लगाने वालों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि उन्हें भी पकड़ा जाएगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़