इंग्लैंड के एतिहासिक क्लब bury FC को फुटबॉल लीग से बाहर किया गया
इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे पुराने क्लबों में से एक बरी एफसी को 125 साल की सदस्यता के बाद फुटबॉल लीग से बाहर कर दिया गया है। क्लब अपने लिए नया मालिक ढूंढने में नाकाम रहा है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ग्रेटर मैनचेस्टर के इस क्लब के पास मंगलवार तक का समय था कि वह साक्ष्य मुहैया कराए कि वह इंग्लिश फुटबॉल लीग से जुड़ी अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है।
बरी (इंग्लैंड)। इंग्लैंड फुटबॉल के सबसे पुराने क्लबों में से एक बरी एफसी को 125 साल की सदस्यता के बाद फुटबॉल लीग से बाहर कर दिया गया है। क्लब अपने लिए नया मालिक ढूंढने में नाकाम रहा है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ग्रेटर मैनचेस्टर के इस क्लब के पास मंगलवार तक का समय था कि वह साक्ष्य मुहैया कराए कि वह इंग्लिश फुटबॉल लीग से जुड़ी अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा कर सकता है।
League One side Bury have been expelled from the English Football League.
— BBC Sport (@BBCSport) August 27, 2019
Full story ➡ https://t.co/q9758VDEi1 #BuryFc #bbcfootball pic.twitter.com/G7LMn8ykKx
इसे भी पढ़ें: ICC ने जोनाथन हाल को अपना वकील नियुक्त किया
क्लब हालांकि उसे खरीदने की प्रक्रिया विफल होने के कारण ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं दे पाया। ईएफएल ने कहा कि ‘‘सभीउपलब्ध विकल्पों पर पूरी तरह से विचार के बाद, जिसमें देर से ईएफएल के पास पहुंची क्लब को खरीदने में रुचि भी शामिल है, ईएफएल बोर्ड ने बेहद खेद के साथ फैसला किया है कि बरी एफसी की सदस्यता वापस ली जाती है।’’ मेडस्टोन को 1992 में बाहर किए जाने के बाद बरी एफसी पहला फुटबाल लीग क्लब है जिसे बाहर किया गया है।
अन्य न्यूज़