इंग्लैंड की पिचों पर गेंदबाजी करने में बुमराह को रही दिक्कत, जानें क्या है कारण
उन्होंने कहा कि यदि इन चीजों पर फोकस नहीं किया तो मैच के दिन देखना होगा कि क्या सही रहता है। विकेट से मदद नहीं मिलने पर हमें अपनी ताकत पर फोकस करना चाहिये।’
साउथम्पटन। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने गुरूवार को कहा कि इंग्लैंड में सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये बनाई गई पिचें ‘सबसे सपाट ’ है और गेंदबाजों को कोई मूवमेंट नहीं मिल पा रही है। भारतीय आक्रमण की धुरी बुमराह ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान इंग्लैंड के हालात को लेकर मिथक तोड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘मैने अब तक सफेद गेंद से जितनी भी क्रिकेट खेली है, मेरा मानना है कि इंग्लैंड की पिचें सबसे सपाट है। इन पिचों पर गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही है।’’
"Shikhar will be missed, but important to move on and keep going" - @Jaspritbumrah93 💪💪👍 #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/u5wvdANA8Q
— BCCI (@BCCI) June 20, 2019
उन्होंने कहा,‘‘यहां बादल मंडराते रहते हैं और लगता है कि गेंद स्विंग लेगी लेकिन ना तो सीम मिल रही है और ना ही स्विंग।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘आपको अपनी सटीकता और स्पष्टता पर भरोसा रखना होता है। हमें पता है कि इंग्लैंड में विकेट सपाट है और गेंदबाजी करते समय हम सबसे बदतर स्थिति को ध्यान में रखते हैं। थोड़ी भी मदद मिलती तो सामंजस्य बिठाना आसान हो जाता।’’
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने की धवन के जल्द मैदान पर लौटने की कामना, बोले- आपकी कमी खलेगी
उन्होंने कहा कि मैच के दिन विकेट को देखकर टीम संयोजन तय करना ही बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि इन चीजों पर फोकस नहीं किया तो मैच के दिन देखना होगा कि क्या सही रहता है। विकेट से मदद नहीं मिलने पर हमें अपनी ताकत पर फोकस करना चाहिये।’
अन्य न्यूज़