IND vs AUS: भारत ने विजय क्रम को रखा बरकरार, कंगारुओं को 36 रन से दी शिकस्त
शिखर धवन ने वनडे का अपना 17वां शतक लगाया। शिखर को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
लंदन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2019 के मुकाबले में 36 रनों से रौंदते हुए अपने जीत के क्रम को बरकरार रखा। भारत के दिए 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 316 रन ही बना सकी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। बुमराह और भुवनेश्वर ने 3 जबकि चहल ने दो विकेट लिए। फिंच को केदार यादव ने व स्टार्क को विजय शंकर ने रन आउट किया। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। शिखर धवन ने वनडे का अपना 17वां शतक लगाया।
2 in 2 for #TeamIndia as they clinch the ODI against Australia by 36 runs #CWC19 #INDvAUS 🇮🇳🇮🇳💙💙
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Full scorecard here https://t.co/T0QT6nNmtc pic.twitter.com/Ux2c5NkgXA
शिखर को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
Mr @SDhawan25 is Player of the Match for his scintillating century 🇮🇳😎 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/AKtxXv44Fu
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
बुमराह ने 47वें ओवर में पैट कमिंस को आठ रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
Match 14. 46.6: WICKET! P Cummins (8) is out, c MS Dhoni b Jasprit Bumrah, 300/8 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है। बुमराह ने नाथन कूल्टर नाइल को 4 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया।
Bumrah on the charge, picks up the wicket of Nathan Coulter Nile.
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Australia 283/7 after 44.5 overs. pic.twitter.com/33MSBYBYjO
ग्लेन मैक्सवेल 28 रन के स्कोर पर चहल का शिकार बने ।
Match 14. 40.4: WICKET! G Maxwell (28) is out, c (Sub), b Yuzvendra Chahal, 244/6 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में दो को समेटा। मैच के 40वें ओवर में स्टीव स्मिथ 69 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद स्टानिस शून्य के स्कोर पर भुवी के दूसरे शिकार बने।
Match 14. 39.6: WICKET! M Stoinis (0) is out, b Bhuvneshwar Kumar, 238/5 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
जस्प्रीत बुमराह ने मैच के 37वें ओवर में उस्मान ख्वाजा को 42 रम के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
Match 14. 36.4: WICKET! U Khawaja (42) is out, b Jasprit Bumrah, 202/3 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
चहल ने खतरनाक दिख रहे वॉर्नर को 56 रन के मैट के 25वें ओवर में चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
Chahal strikes. Warner departs after scoring 56 runs.
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Australia 133/2 after 24.4 overs pic.twitter.com/kur3aDyTlp
मैच के 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिंच ने 35 गेंदों में 36 रन बनाए।
📸#TeamIndia pic.twitter.com/PUp0X7ztYZ
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
भारत के 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरी ऑस्ट्रेलिया की डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी।
Match 14. 1.3: J Bumrah to D Warner (5), 4 runs, 7/0 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित पचास ओवर में 353 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। केएल राहुल 3 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं केदार जाधव को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
Innings Break!#TeamIndia post a formidable total of 352/5 on the board. Over to the bowlers now 💪💪#CWC19 pic.twitter.com/gde5Zxi0Ma
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
कप्तान विराट कोहली ने 77 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाकर स्टानिश का शिकार बने।
Match 14. 49.5: WICKET! V Kohli (82) is out, c Pat Cummins b Marcus Stoinis, 348/5 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आखिरी ओवर में स्टानिश का शिकार बने।
Match 14. 49.1: WICKET! MS Dhoni (27) is out, c & b Marcus Stoinis, 338/4 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
हार्दिक पंड्या ने अपना विकेट गंवा दिया। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
Match 14. 45.5: WICKET! H Pandya (48) is out, c Aaron Finch b Pat Cummins, 301/3 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
कप्तान विराट कोहली ने 50वां अर्दशतक जड़ा। कोहली ने 54 गेंदों पर 4 चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Captain @imVkohli brings up his half-century off 55 deliveries 🙌🙌#TeamIndia pic.twitter.com/PRoFHTU72n
मिशेल स्टार्क की गेंद पर धवन 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। कोहली का साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं।
Match 14. 36.6: WICKET! S Dhawan (117) is out, c (Sub), b Mitchell Starc, 220/2 https://t.co/oXjspZIymz #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
शिखर धवन ने अपना 17वां वनडे शतक पूरा कर लिया। शिखर धवन ने 95 गेंदों पर 13 चौके की मदद से अपना 17वां शतक पूरा कर लिया।
Gabbar is back 😎
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Shikhar Dhawan brings up a brilliant 💯 off 95 deliveries 👏👏 pic.twitter.com/6HkVutZ0Zh
कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 70 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।
Match 14. 22.3: WICKET! R Sharma (57) is out, c Alex Carey b Nathan Coulter-Nile, 127/1 https://t.co/oXjsq009L9 #IndvAus #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
धवन के बाद रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
Rohit Sharma joins the party, brings up his 50 off 61 deliveries 😎😎
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Live - https://t.co/oXjsq009L9 #CWC19 pic.twitter.com/SQneYPBrWn
टीम इंडिया के 100 रन पूरे
100-run partnership up for #TeamIndia openers 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Live - https://t.co/oXjsq009L9 #CWC19 pic.twitter.com/TZMUlic6sB
19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया। धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है।
शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। शिखर धवन ने अपने एकदिवसीय मैच का 28वां अर्धशतक जड़ा। शिखर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा व इस विश्व कप का पहला अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार शुरुआत हुई है।
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
That's a well made half-century for @SDhawan25 off 53 deliveries.#TeamIndia 94/0 after 17.4 overs pic.twitter.com/yMDTQjICqy
रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर जमी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सुपर संडे के महामुकाबले की पहली बाजी (टॉस) जीतते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
After 10 overs, #TeamIndia 41/0
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
Live - https://t.co/oXjsq009L9 #CWC19 pic.twitter.com/XZpUA23Euo
कप्तान कोहली का मानना है कि यहां टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। इंडियन टीम के प्लेयिंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत जहां इस विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मैच जीतने के बाद जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका दूसरा मैच बहुत करीबी मुकाबला रहा था।
दोनों की टीमें इस प्रकार है-
अस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
#TeamIndia Captain @imVkohli wins the toss and elects to bat first against Australia.#CWC19 pic.twitter.com/9YDIqxQT4a
— BCCI (@BCCI) June 9, 2019
अन्य न्यूज़