भारतीय टीम की हर खिलाड़ी को 10-10 लाख देगी बिहार सरकार, कोच हरेंद्र सिंह और सपोर्ट स्टाफ पर भी होगी पैसों की बारिश

indian womens hockey team
प्रतिरूप फोटो
Hockey India
Kusum । Nov 21 2024 1:20PM

बिहार सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने का फैसला किया। फाइनल मैच के बाद जारी बयान में कहा गया कि, टीम की हर खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10 लाख, जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ को 5-5 लाख रुपये भी मिलेंगे।

भारत ने बिहार के राजगीर में दीपिका के गोल की बदौलत चीन के खिलाफ फाइनल में 1-0 से जीत हासिल कर तीसरी बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती। साउथ कोरिया के साथ भारत अब इस टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा 3 बार खिताब जीतने वाला देश है। महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने 7 में से 6 मैच में क्लीन शीट हासिल की। 

बिहार सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने का फैसला किया। फाइनल मैच के बाद जारी बयान में कहा गया कि, टीम की हर खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10 लाख, जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ को 5-5 लाख रुपये भी मिलेंगे। 

सीएम कार्यालय की ओऱ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम के खेळ की सराहना की, खासतौर चीन के साथ फाइनल मैच के दौरान। ये बिहार में भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत है, जहां पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसने हर भारतीय के दिल को गर्व से भर दिया है। टीम की सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और बहुत अनुशासित तरीके से खेला। 

सीएम ने अपने बयान में कहा कि, ये जीत सभी भारतीयों के लिए गर्व और गौरव की बात है। सभी टीम सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई। बाद में मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि, राज्य सरकार विजेता टीम की सभी सदस्यों और मुख्य कोच को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी। टीम के सहयोगी स्टाफ के हर सदस्यो को 5-5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़