Vaibhav Suryavanshi Century: सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के तूफानी बल्लेबाजी देख हैरान रह गए Sachin Tendulkar, कह दी बड़ी बात

sachin tendulkar speaks
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 29 2025 2:48PM

वैभव का दृष्टिकोण निडर है। बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना, गेंद के पीछे एनर्जी ट्रांसफर करना शानदार पारी का नुस्खा है। गौरतलब है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में 100 रन बना लिए है। शतक जड़ने वाले वैभव आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हर तरफ सिर्फ युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हो रही है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त इतिहास रच दिया है। तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वैभव ने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है। ये शतक उन्होंने 35 गेंदों में जड़ दिया। इस शानदार पारी को देखकर खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी वैभव की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। सचिन तेंदुलकर ने वैभव की सोच की तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, वैभव का दृष्टिकोण निडर है। बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना, गेंद के पीछे एनर्जी ट्रांसफर करना शानदार पारी का नुस्खा है। गौरतलब है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में 100 रन बना लिए है। शतक जड़ने वाले वैभव आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 14 वर्ष 32 दिन की उम्र में कर दिखाया है। वैभव ने शतकीय पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाए।

वैभव सूर्यवंशी इस उपलब्धि को हासिल ऐसे ही नहीं कर सके है। इसके पीछे उनकी बीते तीन चार महीनों की कड़ी मेहनत है। वैभव के शतक के दम पर और यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी दमदार पारी को देखते हुए 210 रन का लक्ष्य राजस्थान ने 25 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।

जीत के बाद दिया बयान

इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वैभव को ही मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है। मैं बीते तीन चार महीनों से लगातार प्रैक्टिस कर रहा था जिसका फल अब मिल गया है। मैं मैदान पर नहीं बल्कि गेंद पर ज्यादा फोकस रखता हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़