भुवनेश्वर कुमार ने कराया हर्निया का ऑपरेशन, एनसीए में शुरू करेंगे रिहैबिलिटेशन
चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में खेल हर्निया का आपरेशन कराया है और अब वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी हालांकि उनके फिट होने की कोई समय सीमा नहीं बताई है।
नयी दिल्ली। चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में खेल हर्निया का आपरेशन कराया और अब स्वदेश लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
Medical and fitness updates on Bhuvneshwar Kumar & Prithvi Shaw.
— BCCI (@BCCI) January 16, 2020
Read - https://t.co/NRGbn9lqQI #TeamIndia pic.twitter.com/OJfslTTg8x
बीसीसीआई ने यह जानकारी दी हालांकि उनके फिट होने की कोई समय सीमा नहीं बताई है। समझा जाता है कि वह 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान लौटेंगे जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलेंगे।
बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नौ जनवरी को लंदन गए थे जहां 11 जनवरी को उनका खेल हर्निया का आपरेशन हुआ। टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करायेंगे। उन्हें आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिये टी20 टीम में नहीं चुना गया।
इसे भी पढ़ें: पहली बार 42 हजार अंक के पार हुआ सेंसेक्स, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी
पिछले साल भुवनेश्वर ने 33 वनडे में 33 विकेट और 17 टी20 में 18 विकेट लिये थे। बीसीसीआई ने कहा कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव कंधे की चोट से उबरने के बाद भारत ए टीम से जुड़ने न्यूजीलैंड रवाना हो गए। भारत ए टीम को 22 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे पर तीन वनडे और दो अनधिकृत टेस्ट खेलने हैं। भारत की सीनियर टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी।
इसे भी देखें- Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli
अन्य न्यूज़