रचा इतिहास, ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी देवी
भवानी देवी ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई है।विश्व रैंकिंग के आधार पर पांच अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं। भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वह एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी।
चेन्नई। तमिलनाडु की सीए भवानी देवी इस साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर इन खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गयी है। भवानी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग (एओआर) के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया। विश्व रैंकिंग के आधार पर पांच अप्रैल 2021 तक एशिया-ओशिनिया क्षेत्र के लिए दो जगह थीं। भवानी फिलहाल 45वें स्थान पर है और रैंकिंग के आधार पर वह एक स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी।
Congratulations to Indian fencer Bhavani Devi who has qualified for Tokyo Olympics! She has become the 1st ever Indian fencer to achieve the feat. My best wished to @IamBhavaniDevi pic.twitter.com/NFGJzuB4Dx
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 14, 2021
इसे भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो ने जड़ा शतक, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज किया अपने नाम
इस 27 साल की खिलाडी के आधिकारिक क्वालीफिकेशन पर मुहर पांच अप्रैल को रैंकिंग जारी होने पर लगेगी। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर भवानी देवी को शुभकामनाएं दी। रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय तलवारबाज भवानी देवी को बधाई जिन्होंने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं। भवानी देवी को मेरी शुभकामनाएं।’’ आठ बार की यह राष्ट्रीय चैम्पियन रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। उन्होंने इसके बाद ओलंपिक के सपने को पूरा करने के लिए इटली में कोच निकोला जानोट्टी से प्रशिक्षण लेना जारी रखा।
अन्य न्यूज़