फिरेंजे ओपन के दूसरे दौर में कारबालेस से हारे बेरेत्तिनी, दौरे से बाहर

Matteo Berrettini,
प्रतिरूप फोटो
Google creative commons

बेरेत्तिनी को रॉबर्टो कारबालेस बाएना ने 5 . 7, 7 . 6, 7 . 5 से मात दी। अब उनका सामना माइकल यामेर से होगा।

दूसरी वरीयता प्राप्त मात्तेओ बेरेत्तिनी फिरेंजे ओपन टेनिस के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। बेरेत्तिनी को रॉबर्टो कारबालेस बाएना ने 5 . 7, 7 . 6, 7 . 5 से मात दी। अब उनका सामना माइकल यामेर से होगा। स्वीडन के क्वालीफायर यामेर ने पांचवीं वरीयता प्राप्त असलान कारात्सेव को 6 . 1, 6 . 7, 6 . 1 से हराया।

इसे भी पढ़ें: काहिरा विश्व कप में शामिल हु्ए 66 भारतीय पिस्टल और राइफल निशानेबाज कप के साथ पेरिस ओलंपिक कोटे पर होगी नज़र

अमेरिका के चौथी वरीयता प्राप्त मैक्सिम क्रेसी और छठी वरीयता प्राप्त जेंसन ब्रूक्सबी भी हारकर बाहर हो गए। क्रेसी को जेजे वोल्फ ने 6 . 3, 6 . 4 से हराया जबकि ब्रूक्सबी को मैकेजी डोनाल्ड ने 6 . 4, 4 . 6, 6 . 1 से शिकस्त दी। वोल्फ का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर बुबलिक से होगा जिन्होंने कोरेंटिन माउटे को 7 . 5, 6 . 4 से हराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़