बेन स्टोक्स को लेकर हुआ खुलासा, विश्व कप सुपर ओवर से पहले लिया था ‘सिगरेट ब्रेक’

ben stokes

जब इयोन मोर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तो तब स्टोक्स ने अपने लिये शांति के कुछ पल निकाले। ’’ किताब के अनुसार, ‘‘वह धूल और पसीने से लथपथ था। उसने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी।

क्राइस्टचर्च। इंग्लैंड की विश्व कप जीत से संबंधित एक नयी किताब में बताया गया है कि स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिये ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था। इंग्लैंड ने ठीक एक साल पहले न्यूजीलैंड को विवादास्पद बाउंड्री की गिनती के आधार पर हराकर पहली बार विश्व कप जीता था। फाइनल मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरे होने पर एक किताब ‘ मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ इंग्लैंड राइज़ ऑफ़ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलीऐशन टु ग्लोरी’ में खुलासा किया गया है कि लार्ड्स में उस दिन स्टोक्स कैसे दबाव में थे। निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स द्वारा लिखी गयी किताब के कुछ अंश स्टफ.सीओ.एनजेड में प्रकाशित हुए हैं जिसके अनुसार, ‘‘सुपर ओवर से पहले 27,000 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में और हर तरफ लगी कैमरों की नजर के बीच एकांत ढूंढना मुश्किल था। ’’

इसे भी पढ़ें: टोरिनो को 3-1 से रौंदकर दूसरे स्थान पर पहुंचा इंटर मिलान, तीन मिनट पर दागे दो गोल

इसमें कहा गया है, ‘‘लेकिन बेन स्टोक्स कई बार लार्ड्स में खेल चुका था और इसके चप्पे चप्पे से वाकिफ था। जब इयोन मोर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तो तब स्टोक्स ने अपने लिये शांति के कुछ पल निकाले। ’’ किताब के अनुसार, ‘‘वह धूल और पसीने से लथपथ था। उसने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। स्टोक्स ने क्या किया। वह वापस इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गया और शॉवर लेने के लिये चला गया। वहां उसने सिगरेट जलायी और कुछ मिनट शांति से बिताये। ’’ स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने सुपर ओवर में भी आठ रन बनाये थे जिससे इंग्लैंड यादगार जीत दर्ज करने में सफल रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़