भारतीय टीम को जान से मारने की धमकी! सच या अफवाह?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को मामले से अवगत करा दिया है।
कूलिज (एंटीगुआ)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को मामले से अवगत करा दिया है।
BCCI denies rumours of security threat to Indian team in West Indies https://t.co/ZVgCBEmxCr
— Mirza Iqbal Baig (@mirzaiqbal80) August 19, 2019
रविवार को रिपोर्ट आई थी कि बीसीसीआई को एक ईमेल मिला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को धमकी दी गई थी, इस समय टीम वेस्ट इंडीज में है और एंटीगुआ के कूलिज में अभ्यास मैच खेल रही है।
इसे भी पढ़ें: स्मिथ की चोट के बाद ‘गर्दन की सुरक्षा’ वाला हेलमेट पहनना हो सकता है अनिवार्य
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार शाम को कहा कि हमनें इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी।’’ हालांकि बीसीसीआई सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इससे कोई समझौता नहीं हो।
इसे भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में पुजारा ने जड़ा शतक, रोहित ने भी संभाली थी पारी
अधिकारी ने कहा कि हमनें इसकी जानकारी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को दी। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को दी है। सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा। अभी पहले की तरह ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
अन्य न्यूज़