भारतीय टीम को जान से मारने की धमकी! सच या अफवाह?

bcci-denies-security-threat-rumours
[email protected] । Aug 19 2019 12:08PM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को मामले से अवगत करा दिया है।

कूलिज (एंटीगुआ)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को पुष्टि की कि टीम इंडिया को मिली धमकी फर्जी थी, लेकिन यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने एंटीगुआ सरकार को मामले से अवगत करा दिया है। 

रविवार को रिपोर्ट आई थी कि बीसीसीआई को एक ईमेल मिला है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को धमकी दी गई थी, इस समय टीम वेस्ट इंडीज में है और एंटीगुआ के कूलिज में अभ्यास मैच खेल रही है।

इसे भी पढ़ें: स्मिथ की चोट के बाद ‘गर्दन की सुरक्षा’ वाला हेलमेट पहनना हो सकता है अनिवार्य

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार शाम को कहा कि हमनें इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी और पाया गया कि धमकी फर्जी थी।’’ हालांकि बीसीसीआई सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि इससे कोई समझौता नहीं हो। 

इसे भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में पुजारा ने जड़ा शतक, रोहित ने भी संभाली थी पारी

अधिकारी ने कहा कि हमनें इसकी जानकारी एंटीगुआ स्थित भारतीय उच्चायोग को दी। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को दी है। सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा। अभी पहले की तरह ही सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़