अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद को आगे आए बांग्लादेशी टीम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 6 2020 3:53PM
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने अम्फान चक्रवात से प्रभावित लोगों को साफ पानी मुहैया कराया।बांग्लादेश के एकदिवसीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित सतखीरा उपजिला में श्यामनगर के निवासियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये अपने काम के बारे में बताया।
ढाका। बांग्लादेश के एकदिवसीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल की अगुवाई में टीम के खिलाड़ियों ने पिछले महीने देश में आये अम्फान चक्रवात पीड़ितों की मदद करते हुए साफ पानी मुहैया कराया। तमीम ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित सतखीरा उपजिला में श्यामनगर के निवासियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये अपने काम के बारे में बताया।
इसे भी पढ़ें: इस नए नियम के कारण इंग्लैंड के कप्तान जो रूट टीम से हो सकते हैं बाहर
तमीम ने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले दिनों बांग्लादेश में चक्रवात अम्फान का कहर बरपा था। इससे देश का दक्षिणी हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ। श्यामनगर में लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने वहां पीने के पानी की व्यवस्था कि और अब रोजाना लगभग 1000 लोगों को पानी दिया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़