गेरेथ बेल ने दागा शानदार गोल, टोटेनहैम ने वायकॉम्ब को FA कप से किया बाहर

Gareth Bale

वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी। एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिये।

वायकॉम्ब। अनुभवी गेरेथ बेल की अगुवाई में टोटेनहैम में शुरू में पिछड़ने के बाद खेल के अंतिम क्षणों में शानदार वापसी करके एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वायकॉम्ब को 4-1 से करारी शिकस्त दी। बेल सत्र में पहली बार पूरे मैच में खेले। उन्होंने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके टोटेनहैम को बराबरी दिलायी। 

इसे भी पढ़ें: भारत की U-16 टीम ने फुटबॉल मैच में यूएई को 1-0 से हराया, सोहैल ने दागा धमाकेदार गोल 

वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी। एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिये। हैरी विंक्स ने 86वें मिनट में टोटेनहैम को बढ़त दिलायी जिसके बाद टैंगाइ डोम्बेले ने दो गोल किये। टोटेनहैम की टीम पांचवें दौर में एवर्टन से भिड़ेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़